वार्ड नंबर 49 बेगपुर के मोहल्ला महावीर पार्क, जनकपुरी में क्षेत्रीय पार्षद के साथ
माननीय महापौर व नगर निगम के अधिकारियों का भ्रमर हुआ, वार्ड क्षेत्र में व्याप्त समस्याएं
वार्ड नंबर 49 बेगपुर के मोहल्ला महावीर पार्क, जनकपुरी में क्षेत्रीय पार्षद के साथ माननीय महापौर व नगर निगम के अधिकारियों का भ्रमर हुआ, वार्ड क्षेत्र में व्याप्त समस्याएं को लेकर जनता में अत्यधिक आक्रोश उत्पन्न होने से क्षेत्रीय पार्षद द्वारा माननीय महापौर जी व नगर निगम के अधिकारियों को अपने वार्ड क्षेत्र में भ्रमण के लिए बुलाया गया भ्रमण के समय मौके पर माo महापौर जी और क्षेत्रीय
पार्षद पुष्पेन्द्र सिंह जादौन और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अत्यधिक समस्याओं का भंडार देखने को मिला जिसमें सीवर लाइन पूरी तरह से चौक थी सीवर मैनहोल टूटे पड़े थे और नालियो में गंदगी बुरी तरह भर रही थी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे माननीय महापौर महोदय वह क्षेत्रीय पार्षद पुष्पेंद्र सिंह जादौन द्वारा उदित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए व्याप्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने करने के निर्देश दिए और और चेतावनी दी कि अगर समस्या से संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल आंदोलन किया जाएगा
क्षेत्रीय पार्षद पुष्पेंद्र कुमार सिंह जादौन मुख्य सचेतक पार्षद दल नगर निगम अलीगढ़ ने बताया कि वार्ड नंबर 49 (बेगपुर) में पिछले लंबे समय से सीवर लाइन चौक होने की समस्या अत्यधिक गंभीर है मैरिस रोड , रामघाट रोड , समद रोड , जनकपुरी , महावीर पार्क चादनिया कंपाउंड, मेंदू कंपाउंड, लाखनू कंपाउंड , बैंक कॉलोनी , पंचवटी ,जनकपुरी नवादा आदि क्षेत्रों में सीवर लाइन अत्यधिक रूप से चौक है सीवर मैन हॉल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं मैन्होल ढक्कन टूटे होने के कारण से राहगीर आए दिन गिर जाते हैं जिनसे उनका चोट लगती है नगर निगम के महाप्रबंधक जल के व अन्य अधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ सीवर लाइन चौक होने के कारण से क्षेत्रीय निवासियों के घरों में सीवर का मालवा व नालियों का पानी लौट लौट के जा रहा है इसकी शिकायत जलकल विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार की गई और क्षेत्र की सड़क नालियां व पुलिया टूटी हुई है नालियों कोपूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से जल भर भी रहता है निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी कई बार शिकायत करने पर नाली और पुलियों का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है क्षेत्र में क्षेत्रीय जनता अत्यधिक आक्रोश रहा l
निवेदक :-
पुष्पेंद्र कुमार सिंह जादौन सदस्य जिला योजना समिति व अध्यक्ष नगरीय निकाय पार्षद/सभासद संगठन अलीगढ़ एवं मुख्य सचेतक पार्षद दल भाजपा व निगम पार्षद वार्ड न.49अलीगढ़