धार्मिक
नवंबर के खत्म होते ही दिसंबर में शादी के कौन-कौन से हैं शुभ मुहूर्त
शुभ योग : विवाह के लिए निम्नलिखित शुभ मुहूर्त - दिसंबर-3,4,7,8,10,13,14,15
बजने लगेगी शहनाई, जानें दिसंबर में शादी के कौन-कौन से हैं शुभ मुहूर्त विवाह के लिए अनुकूल तिथियां- द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि विवाह के लिए शुभ होती है। शुभ तारा : विवाह के समय शुक्र और बृहस्पति तारा उदय होना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य की सलाह लें: पंचांग के अनुसार, साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में इन मुहूर्तों में विवाह तयकरना शुभ होगा, लेकिन बिना ज्योतिषीय सलाह के शादी की तारीख निर्धारित ना करें क्योंकि शादी की तारीख कपल्स के जन्मपत्रिका के अनुरूप होना चाहिए। इसलिए ज्योतिषाचार्य से विवाहके दिन के बारे में चर्चा जरूर करें। ज्योतिषाचार्यकी मदद सेआपको विवाह का दिन और शुभ मुहूर्त का पता लगाने में ज्यादाआसानी होगी और वैवाहिक जीवन पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।