आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एव जागरूकता अभियान के अंतर्गत खैर तहसील में आपदा से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
अलीगढ़ जनपद में एनडीआरएफ टीम के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में द्वितीय दिन खैर तहसील में आपदा के समय में बचाव कार्य जिसमें फायर फाइटर मैडिकल सीपीआर एण्ड ऑक्सीजन व भूकम्प से होने बाली जनहानि कम करने व राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया गया
आपको बता दे की जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह अपर जिलाधिकारी राजस्व एंव वित्त मीनू राणा के आदेशानुसार संयोजक/ प्रभारी जिला आपदा प्रंवधन प्राधिकरण भावना सिंह की उपस्थिति में व एनडीआरएफ टीम के इस्पेक्टर मंयक सिंह के संरक्षण में आयेाजन किया
गया। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन की आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया
कार्यक्रम संयोजक/ प्रभारी जिला आपदा प्रंवधन प्राधिकरण भावना सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के द्वारा 15 दिनों तक जनपद के विभिन्न तहसीलों में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन की आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में प्रशिक्षण देगी इसी क्रम में द्वितीय दिन खैर तहसील में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है जिसमें खैर तहसील के स्टाफ व तहसील के आस पास के गॉव के लोग उपस्थित रहे ।