07 दिसम्बर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
डीएम ने जनपद के शहीदों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियो, अधिकारियों से अधिकाधिक धनराशि दान करने की अपील की
अलीगढ़- जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त जनपदवासियों को अवगत कराया है कि देश की सुरक्षा के लिये हमारे सैनिक दिन-रात एक कर अपना कर्तव्य निभाते हैं, लेकिन कई बार देश की सुरक्षा में सैनिकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है। ऐसे में इन सैनिकों के घरवालों के दर्द को समझ पाना बहुत कठिन होता है।
उन्होंने बताया कि शहीदों के परिवारों की मदद के उद््देश्य से हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर 2023 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा, ताकि देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद की जा सके। उन्होंने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जनपदवासियों से अधिक से अधिक धन दान कर धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कलैक्ट्रेट परिसर अलीगढ़ में जमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि झण्डा दिवस पर जमा धनराशि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिये उपयोग की जाती है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियो, अधिकारियों व जनसामान्य से आव्हान किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक दान करें ताकि इस कोष में अधिक से अधिक धनराशि जमा की जा सके।