अलीगढ़
देहदान कर्त्तव्य संस्था ने किया अंगदान हेतु जागरूक
भारत विकास परिषद कर रही है दिव्यांगों के लिए उत्तम कार्य _ डा एस के गौड़
डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अंगदान हेतु जागरूक किया, भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा की सचिव नूतन गुप्ता के सहयोग द्वारा डी ए वी इन्टर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित सभा में अंगदान एवम दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही भारत विकास परिषद की भूरि भूरि प्रशंसा भी की ।
सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा देहदान , रक्तदान एवम नेत्रदान के प्रति महत्वपूर्ण कार्य करने को देखते हुए डा एस के गौड़ का स्वागत माल्यार्पण कर व पटका पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर डॉ गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंगों की उपयोगिता दिव्यांगों से अधिक कोई नहीं समझ सकता।लोगों का आह्वान करते हुए बताया कि हम मृत्यु पश्चात शरीर जलाने की जगह अंग व शरीर दान करें, लीक से हट रूढ़ीवादिता को दरकिनार कर। इसमें अपना कुछ भी नहीं जाता बल्कि दुनियाँ से विदाई के वक्त अनेकों लोगों को जिंदगी दे समाज के अहसान को कम कर सकते हैं। डॉ गौड़ ने अंग व देह दान करने के तरीकों को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने अपना मोबाइल न o देते हुए आग्रह किया कि मृत्यु की सूचना मात्र दें। शेष कार्य संस्था करेगी। इसमें देरी ना करें। वहाँ विचारों से प्रभावित हो तुरन्त फॉर्म भर सदस्यता ग्रहण की।
डॉ गौड़ ने भारत विकास परिषद अलीगढ़ की शिवम शाखा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
भारत विकास परिषद द्वारा यहां अनेक दिव्यांग छात्रों को पारितोषिक व नाश्ते के पैकेट दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ ए के शर्मा, प्रिन्सिपल डॉ वी के वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,
अजय राना, समाज सेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, रश्मि, अनिल वार्ष्णेय,शिव शंकर शिव, हेम कुमार गोयल, नीलम वार्ष्णेय, यतींद्र कुमार आदि सहयोगी बने ।