अलीगढ़

कोरी समाज ने थाना घेरा, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, 

एक महिला पुलिसकर्मी से भी अभद्रता हुई

महंत योगेशनाथ की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोरी समाज ने थाना घेरा। महंत की पत्नी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मामले में जमकर हंगामा हुआ। एक महिला पुलिसकर्मी से भी अभद्रता हुईमहंत योगेशनाथ की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोरी समाज के लोगों ने थाना सासनी गेट घेर लिया और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान महंत की पत्नी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिसे महिला पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्कामुक्की की गई। पुलिसकर्मियों के साथ भी खींचतान की गई। देर शाम तक धरना जारी था।

सासनी गेट स्थित भीम वाटिका पर करीब दो महीने से कोरी समाज का धरना चल रहा है। मंगलवार को सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष थाना सासनीगेट पहुंचे। इनका आरोप था कि पुलिस ने रात में महंत की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। इसी बीच महंत की पत्नी मुन्नी देवी ने पेट्रोल डाल आत्मदाह की कोशिश की, जिसे बचाने पहुंची एक महिला पुलिसकर्मी से एक युवक ने अभद्रता की। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। शाम करीब पांच बजे प्रदर्शनकारी वापस धरना स्थल पर पहुंच गए। जहां देर शाम तक धरना जारी रहा। थाना सासनीगेट इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि थाने में प्रदर्शन के दौरान एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसे महिला पुलिसकर्मी ने बचा लिया। महिला पुलिसकर्मी के साथ एक युव

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!