“देश का फार्म” अभियान के तहत पुनरीक्षण कार्य की समाप्ति पर आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं सूचना
अलीगढ़ – एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर का अभियान “देश का फार्म” लांच किया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, बूथ लेबिल अधिकारी स्तर पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। “देश का फार्म” पोस्टर ववीडियो का लिंक के माध्यम से आयोग के निर्देशानुसार व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर पुनरीक्षण समाप्ति के तुरन्त उपरान्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त के संदर्भ में समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, स्वीप कॉर्डिनेटर एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग के प्राप्त “देश का ,फार्म” पोस्टर, वीडियो का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें और अपने से संबंधित इसकी सूचना आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर पुनरीक्षण समाप्ति के तुरन्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि वांछित सूचना ससमस आयोग को प्रेषित की जा सके।