देश के सम्विधान रच्येता भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के जी के 67वें “महापरिनिर्वाण दिवस
भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के जी के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस
देश के सम्विधान रच्येता भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के जी के 67वें “महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज उन्हें काफ़ी श्रद्धाभाव से याद किया गया I इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने अपने कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर कांग्रेसजनों के साथ बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके
उन्हें श्रद्दापूर्वक नमन किया I उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि बाबा साहब ने देश के संविधान की रचना करते हुए उन्होंने प्रत्येक धर्म, जाति, समुदाय के हितों की रक्षा करने के प्रावधान किये थे, उनके द्वारा बनाया गया हमारे देश का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक जो किसी भी धर्म, जाति अथवा समुदाय का है के हितों की रक्षा की गारंटी देने वाला है I वर्तमान समय में आज कुछ शक्तियां देश के संविधान को अपने राजनैतिक लाभ के लिए विखंडित करने का प्रयास कर रही हैं उनका वो प्रयास संविधान के विपरीत तो है ही सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाने वाला है I उनका ये प्रयास सर्वथा निंदनीय है I कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, ज्ञानप्रकाश सक्सैना, गया प्रसाद गिर्राज, जितेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, ओमप्रकाश जी, डा० शंकरलाल, कृष्णकांत सिंह, हेमेन्द्र पाल सिंह, शाहिद खान, बिरजू जाटव, साबिर अहमद, आफताब अहमद, रहीस ग़ाज़ी, कृष्ण प्रताप सिंह, चो० वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह चौहान, जयदेव उपाध्याय, शाहबाज़ जियाउद्दीन, संजय यादव, मोहनलाल पप्पू, सुनील कुमार जाटव, अंशुल शर्मा, अर्पित यादव, नीतेश गोस्वामी, नीरज कुमार, आदि थे I