देश

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कस्तूरबा महिला छात्रावास में कौन कर रहा चहल

कभी छत, कभी खिड़की के पास चहलकदमी करते दिखा

कस्तूरबा महिला छात्रावास का मामला, छात्रावास के पीछे से रात के अंधेरे में घुसता था अनजान। अभी तक मनचले का कोई पता नहीं चल सका। जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कस्तूरबा महिला छात्रावास की कमजोर सुरक्षा का फायदा उठाकर एक मनचला पिछले कई दिनों से छात्रावास के भीतर चहल कदमी करता रहा। पिछले दस दिन से इस अनजान की आमद से छात्राएं घबराई हैं। छात्राओं ने छात्रावास प्रबंधन को शिकायत दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अब छात्रावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन छात्राओं की चिंता बनी हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा के नाम पर कैमरे, लाइट और सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।पुलिस ने भी दो दिन छात्रावास के आसपास अपना डेरा जमा लिया है। हालांकि अभी तक मनचले का कोई पता नहीं चल सका है। बता दें कि छात्रावास में वार्डन नहीं है यहां का प्रभार देवेंद्र छात्रावास के वार्डन प्रो.विशाल बन्ने को मिला हुआ है। महिला छात्रावास में सुपरीटेडेंट शशिकला पांडे है। उनके अनुसार 24 नवंबर, 26 नवंबर, 28 नवंबर और तीन दिसंबर को रात के वक्त किसी अनजान के छात्रावास में दाखिल होने की जानकारी मिली है।छात्राओं ने बताया कि रात के वक्त अनजान कभी छत और कभी कमरे की खिड़की के पास चहलकदमी करते दिखा। उनके अनुसार छात्राओं ने इस बारे में उन्हें बताया। लड़कियों ने उसे देखा तो नहीं है लेकिन परछाई और छत पर चलने की आवाज जरूर सुनी है। एक बार किसी को भागते भी देखा गया है हालांकि पहचान नहीं हो पाई हैै। उन्होंने बताया कि छात्रावास के पीछे पेड़-पौधे अधिक होने से अंदेशा है कि मनचला वहीं से भाग जाता है। छात्रावास की बाहरी दीवार पर कटीले तार भी लगे हैं जिन्हें पार कर वह दाखिल होता था।

बेखौफ तरीके से मनचला छात्रावास में घुसता

जिस बेखौफ तरीके से मनचला छात्रावास में घुसता था उससे लड़कियों को डर बना हुआ है। घटना के संबंध में जब मीडिया के माध्यम से बाहर आई तो प्रशासन हरकत में आया। कुलपति से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रावास का निरीक्षण किया। सुरक्षा में खामियों को चिन्हित किया गया। बता दे कि छात्रावास की सुरक्षा में पहले दो कर्मी तैनात थे जो पर्याप्त नहीं थे। ये सुरक्षा कर्मी भी रात के वक्त रहते थे। अब प्रशासन ने तीन कर्मियों को अलग-अलग शिफ्ट में लगाया है। पुलिस से भी सुरक्षा मांगी है जिसके बाद यहां पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!