रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को थिएटर्स में रिलीज हुई
रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होती दिख
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है और कमाई के मामले में इतिहास रच रही है. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होती दिख रही है. अपने 8 दिनों के कलेक्शन के साथ ‘एनिमल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘एनिमल’ हर रोज करोड़ों में कारोबार कर रही है. फिल्म का विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ क्लैश हुआ है लेकिन इसके बावजूद फिल्म हर रोज करोड़ों कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अपने सातवें दिन की कमाई के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 338.45 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं अब आठवें दिन की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अब तक 5.87 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ ‘एनिमल’ का टोटल कलेक्शन 344.32 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 63.8 करोड़ |
Day 2 | ₹ 66.27 करोड़ |
Day 3 | ₹ 71.46 करोड़ |
Day 4 | ₹ 43.96 करोड़ |
Day 5 | ₹ 37.47 करोड़ |
Day 6 | ₹ 30.39 करोड़ |
Day 7 | 25.1 करोड़ |
Day 8 | 5.87 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 344.32 करोड़ |
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 344 करोड़ रुपए कमाकर ‘एनिमल’ ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ को पीछे छोड़ दिया है. 342.57 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ अब तक ‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. लेकिन अब ‘एनिमल’ ने ‘संजू’ को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि वर्ल्डवाइड भी ‘एनिमल’ ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ‘संजू’ जिसने दुनियाभर में 588.50 करोड़ की कमाई की थी, उसका रिकॉर्ज तोड़ने के करीब आ गई है.