मानव अधिकार दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अलीगढ़ सम्राट द्वारा साइबर क्राइम सेमिनार
बच्चों को क्राइम से बचने के दिए टिप्स
लायंस क्लब अलीगढ़ सम्राट के सौजन्य से डी एस बाल मंदिर स्कूल में बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया। साइबर सैल प्रभारी अमित चौहान जी ने समस्त सोशल मीडिया एप एवम फाइनेंस से सबंधित होने वाले साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को क्राइम से बचने के टिप्स भी दिए।
क्लब के चार्टर मेंबर लॉयन पी एस वार्ष्णेय ने बच्चों को अनुशासन एवम मोबाइल को प्रमुख कार्यों में प्रयोग करने का परामर्श दिया।स्कूल की एडमिन श्रीमती पूजा जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। क्लब के अध्यक्ष लॉयन मनोज शर्मा ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए स्कूल एवम साइबर क्राइम प्रभारी अमित चौहान जी का क्लब के माध्यम से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पुस्कर वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक लॉयन पुनीत अग्रवाल, चार्टर मेंबर लॉयन हरिकिशन गुप्ता, लॉयन अनिल चावला, लॉयन नरेश गुप्ता, लॉयन प्रेम अरोड़ा, लॉयन संजीव मित्तल, लॉयन नवीन प्रकाश गुप्ता, लॉयन धर्मवीर सिंह, लॉयन राजीव अल्फा, लॉयन अमित अग्रवाल, लॉयन संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।