शिक्षा

कितनी पढ़ी-लिखी हैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत

सीरत साल 2015 में अपने माता-पिता के अलग होन के बाद यूएस शिफ्ट हो गईं

जाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बेटी सीरत कौर मान लाइमलाइट से दूर रहने की पूरी कोशिश करती हैं. हालांकि फिर भी मीडिया किसी न किसी बहाने उन्हें ढूंढ़ निकालती है. इसी क्रम में हम आज बात करते हैं उनकी शिक्षा के बारे में. जानते हैं कि सीरत ने कहां से पढ़ाई की है, वे किस स्कूल से पढ़ी हैं. उन्होंने डिग्री कौन सी ली है और आजकल वे क्या कर रही हैं.

सीरत का बचपन पंजाब में बीता

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूसरी शादी में शामिल होने जब सीरत यूएस से आयी थी, तब मीडिया की नजर उन पर पड़ी. वे इंडिया से दूर रहकर पढ़ाई कर रही थी. सीरत की शुरुआती पढ़ाई पंजाब से ही हुई क्योंकि उनका बचपन यहीं बीता था. सीरत सतोज, संगरूर, पंजाब की हैं. उनका जन्म 21 मई 2001 को हुआ था.

यूएस हुईं शिफ्ट

सीरत साल 2015 में अपने माता-पिता के अलग होन के बाद यूएस शिफ्ट हो गईं. उनकी मां का नाम इंद्रप्रीत कौर है और उनका एक भाई है दिलशान मान. यूएस में सीटेल, वॉशिंगटन में उनका घर है. उनकी स्टेप मदर डॉ. गुरप्रीत कौर हैं. वे अपने पिता से मिलने इंडिया आती रहती हैं.

कहां से की है पढ़ाई

सीरत ने ऑबर्न माउंटेनव्यू हाई स्कूल, ऑबर्न, वाशिंगटन, यूएसए से स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई भी सीरत ने यूएस से ही की. उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सिएटल से बैचलर्स की डिग्री ली है. सीरत ने ये डिग्री पब्लिक हेल्थ एंड मायनरिंग इन लॉ, सोसाइटीज एंड जस्टिस में ली है. उनके पिता इस समय पंजाब के 17वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

सीरत लाइमलाइट से दूर रहने की भरपूर कोशिश करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे वर्तमान में यूडब्ल्यू स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में पेशेंट सर्विसेस स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं. उन्हें स्पोर्ट्स बहुत पसंद है. वे स्काईडाइविंग करती हैं. अपने पिता की दूसरी शादी से लेकर उनकी ओथ सेरेमनी जैसे बहुत से कारणों से वे इंडिया विजिट पर आयी थी.

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!