अलीगढ़

मा0 सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग कर जनसामान्य को लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में समझाया

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणो को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना

अलीगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम द्वारा विकास खण्ड चंडौस के ग्राम  लोहपूट एवं हसनपुर में सहभागिता की गई।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चौपाल में विभिन्न लाभार्थियों द्वारा सफलता की कहानी उनकी जुबानी सुनाई गई। एक महिला लाभार्थी ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन मिला है, इससे पहले चूल्हे पर खाना बनाने में बहुत दिक्कत होती थी। मैं मा0 प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देती हूॅं। अभी हाल ही में मुफ्त में सिलेंडर भी रिफिल कराया है। दूसरी महिला लाभार्थी ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्की छत मिली है। इससे पहले उनका परिवार कच्चे मकान में रहता था। बरसात के समय बहुत दिक्कत होती थी। अब कोई दिक्कत नहीं है। मैं केन्द्र व प्रदेश सरकार को धन्यवाद देती हूॅं।

विकास खण्ड चंडौस के ग्राम हसनपुर में मा0 सांसद एवं उपस्थित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री जी का संदेश एलईडी वैन के माध्यम से सुना और समझा गया। सांसद द्वारा भी लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में आयोजित की गयी। ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जन समूह को रोजगारपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। मौके पर ही पंजीयन एवं आनलाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित की गयी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता सहित कुल प्रतिभागियों की संख्या 3000 से अधिक रही। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम सम्पन्न हुआ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!