अलीगढ़

लोभ मोह मद जिस पत्रकार में पनप गया वह पत्रकार समाज से बहुत दूर हो जाता हैः जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव

पत्रकारों का उत्पीड़न होता है तो राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को अवगत कराएंः

अलीगढ़,। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में तस्वीर महल स्थित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क पर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें मौजूदा पत्रकारिता पर बृहद चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर किसी पत्रकार को किसी तरह की समस्या होती है तो वह संगठन को जरूर अवगत कराएं।जिला संयोजक अनवर खान ने कि कहा लोभ मोह मद जिस पत्रकार में पनप गया वह पत्रकार समाज से बहुत दूर हो जाता है। वही इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलामहामंत्री सत्यवीर सिंह यादव ने कहा कि हम लोग पत्रकार हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि पत्रकार हितों पर हमेशा आगे रहना चाहिए। जहां भी किसी पत्रकार का उत्पीड़न हो रहा हो सूचना मिलने पर तुरंत उसका सहयोग करना हमारी मुख्य प्राथमिकता में है। किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अप्रिय घटना होने पर उसका मदद करना भी हम लोगों का कर्तव्य है। पत्रकारिता केवल एक विभाग से नहीं होती है सभी विभागों के समस्याओं को उजागर करना भी हमारा उत्तरदायित्व बनता है।

सभी ने इस बैठक में में कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे रोकने के जो भी क़दम उठना पड़े उठाया जाएगा क्योंकि पत्रकार ही होते हैं जो जनता को सच दिखाते हैं जनता की समस्याओं को सरकार के सामने उठाते हैं और उन्ही पत्रकारों का उत्पीड़न हो तो कैसे बर्दाशत किया जा सकता है। इस अवसर पर पत्रकार दिनेश चन्द्र मिश्रा,रूप किशोर राजपूत,सत्यवीर सिंह यादव,पुष्पेन्द्र सिंह,अहोराम सिंह राजोरिया,गौरव रावत,बबलू खां,फरहत अली खां, डॉ.वकील अहमद, मौ. राशिद,राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार,दिलशाद सैफी,दुष्यंत सक्सैना,सोनी,रॉकी ऑलोक,यामीन भाई आदि पत्रकार मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!