अवन्ति क्वालिटी इंस्टीट्यूट के छात्रों की (ATSE – 2022 – 23) में अभूतपूर्ण सफलता)
अवन्ति क्वालिटी इंस्टीट्यूट में अवन्ति टैलेंट सर्च एग्जाम (ATSE - 2023) के सफल हुए छात्रों का सम्मान समारोह
अवन्ति क्वालिटी इंस्टीट्यूट में अवन्ति टैलेंट सर्च एग्जाम (ATSE – 2023) के सफल हुए छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समारोह का शुभ आरम्भ श्री प्रवीण राज सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि),श्री अमित कुमार भट्ट (एo डीo एमo सिटी), श्री शम्भू के० एन० सिंह रावत (आई० आई० ऍम० टी० प्रिंसिपल), श्री मुल्कराज यादव (फाउंडर श्री भगवन दास हॉस्पिटल), श्री नेहा यादव (डायरेक्टर श्री भगवन दास हॉस्पिटल), श्री उमर पीरज़ादा (एo एमo यूo, पीo आरo ओo), तिलक राज यादव (पूर्व चेयरमैन), ज़ैद ए वाहिद, रूपेंद्र यादव , गोल्डी विक्रांत चौधरी, हिमांशु रावत ने किया। श्री प्रवीण राज सिंह जी ने सफल हुए छात्रों को उनकी सफलता पर प्रोत्साहित किया और उनके सुनहरे भविष्य की सुभकामनाएँ दी।
इस एग्जाम में अलीगढ के 5 से 12 तक 5342 छात्रों ने भाग लिया था। एग्जाम में सभी कक्षओं के प्रथम 10 छात्रों को मैडल व प्रतीक चिन्ह देकर श्री प्रवीण राज सिंह जी और संस्था के डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार ,मैनेजिंग डायरेक्टर ज़ैद वाहिद द्वारा सम्मानित किया गया। RANK-1 छात्रों के नाम – तन्मय , अभिनव सिंह , निशु , अभिषेक सिंह , निशा , तनिष्का , नेहा कुमारी , एकलव्य । इस सम्मान समारोह में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर ज़ैद वाहिद , सेंटर मैनेजर योगेश शर्मा , सुमित सक्सेना , ऐकडेमिक हेड मोहसिन जमाल , वी एन राठी , नीरज छाबरा , रवि जादौन, जीतेन्द्र , आयुषी , शाहीन , शिवानी , शानू , राजेश एवं रविंद्र आदि मोजूद रहे।