धार्मिक

साल का आखिरी मासिक शिवरात्रि, पूजा, व्रत से बरसेगी महादेव की विशेष कृपा

सोमवार के दिन शंकर भगवान की पूजा की जाती है.

आज दिन सोमवार है. यह दिन शंकर भगवान को समर्पित होता है. यह शंकर जी की पूजा करने का बेहद शुभ दिन है. ऐसा इसलिए, क्योंकि आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. भोलेनाथ को सोमवार का दिन और चतुर्दशी तिथि बेहद प्रिय है. ऐसे में मासिक शिवरात्रि के व्रत का महत्व काफी अधिक बढ़ जाता है. मासिक शिवरात्रि पर शंकर जी और मां पार्वती की पूजा विधि-विधान से लोग करते हैं. जो लोग ये व्रत रखते हैं, उन पर शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनी रहती है. योग्य वर की प्राप्ति होती है. जिनकी गोद सूनी है, उन्हें संतान की प्राप्ति हो, इसके लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक अवश्य करना चाहिए. व्रत रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. दुख, कष्ट, क्रोध, लोभ, लालच, रोगों आदि से मुक्ति मिल सकती है.  .

शंकर जी की पूजा करने वाले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निवृत्त हो जाएं. साफ-स्वच्छ कपड़े धारण करें. घर के मंदिर में शिव जी, मां पार्वती की मूर्ति स्थापित करें. अब सबसे पहले दीप, धूप, अगरबत्ती जलाएं. शिवलिंग पर आप शुद्ध जला या गंगाजल, दूध से अभिषेक करें. इस दिन शिव जी के साथ ही मां पार्वती, गणेश भगवान की पूजा भी जरूर करें. शंकर जी की प्रिय वस्तुएं चढ़ाएं. इसमें आप दही, शहद, इत्र, रोली, मौली, धतूरा, भांग, बेर, तुलसी दल, कपूर, धूप, चंदन, फल, मिठाई, फूल आदि शामिल करें. भोलेनाथ का मन ही मन ध्यान करते हुए शिव मंत्रों का उच्चारण भी करते रहें. अब भोग लगाएं और अंत में आरती करें. सोमवार का व्रत जो लोग करते हैं, वे भी इसी विधि अनुसार पूजा और व्रत कर सकते हैं.

1 दिसंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि- कृष्ण चतुर्दशी
आज नक्षत्र – अनुराधा
आज का करण – विष्टि
आज का पक्ष – कृष्ण पक्ष
आज का योग- सुकर्मा 08:47:39 PM तक
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि – वृश्चिक
ऋतु – हेमंत

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:41:10 AM
सूर्यास्त – 05:13:16 PM
चंद्र उदय – 04:53:05 AM
चन्द्रास्त – 03:42:39 PM
शुभ मुहूर्त – 11:36:00 AM से 12:18:00 PM तक
राहु काल– 08:00:11 AM से 09:19:12 AM तक
गुलिक काल – 01:16:14 PM से 02:35:15 PM तक

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!