समुदाय स्तर से पूर्व में गठित स्वयं सहायता समूहों में से सीआरपी का होगा चयन
पात्र व्यक्ति 16 दिसम्बर तक डूडा कार्यालय में आवेदन के लिए करें सम्पर्क
अलीगढ़ – परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार ने बताया है कि मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीवका के अनुसार सीआरपी (आंतरिक कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) चयन के निर्देश दिये गये है। सीआरपी की पहचान समुदाय स्तर से पूर्व में गठित स्वयं सहायता समूहों में से की जायेगी। सीआरपी चिन्हीकरण के मानक एवं पात्रता की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें उन महिलाओं को सम्मिलित किया जाएगा जिनका समूहों की सदस्यता का पर्याप्त अनुभव हो। स्वयं सहायता समूहों के संचालन का लगभग 1 वर्ष का अनुभव हो जिसमें लगभग 50 एसएचजी की बैठकों में प्रतिभागिता रही हो, लीडरशिप के गुण हों, सीआरपी बनने की इच्छुक हों। व्यवहार में कुशल एवं संवाद में दक्ष हो। मिशन के सिद्धान्तों में विश्वास हो। पर्वसूत्र के पालन के प्रति प्रतिबद्धता हो, 20 से 45 वर्ष की आयु हो, सीआरपी कार्य के लिए समय का हो। एसएचजी में किसी भी प्रकार की डिफाल्टर न हो।
उन्होंने बताया कि सीआरपी जिस समूह से सम्बद्ध हो उस समूह को एएलएफ से सम्बद्धता अपरिहार्य होगी। सीएलएफ गठन होने की स्थिति में सीएलएफ से भी सम्बद्ध किया जाना अनिवार्य होगा। सीआरपी चयनित होने के उपरान्त उक्त सदस्य स्वयं सहायता समूह/एएलएफ की पदाधिकारी नहीं होगी। न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल, मोबाइल एप चलाने में निपुणता और डिजिटल साक्षरता की सामान्य जानकारी हो। उन्होंने सभी जनपदवासियों को सूचित किया है कि 16 दिसम्बर तक जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर अलीगढ़ में आवेदन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।