दुनिया के इस देश में सिगरेट के बदले दुल्हे को मिलती है दुल्हन
चीन के पूर्वी जियांग्सू प्रांत के नानटोंग में सिगरेट वाली परंपरा काफी प्रचलित
दुनिया में कई तरह की परंपराएं शादी-ब्याह से जुड़े हैं. इनको निभाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं. कभी कंधे में लेकर दुल्हन को दौड़ना पड़ता है तो कहीं दूल्हे को दुल्हन से शादी करने के बदले व्हेल के दांत देने पड़ते हैं. भारत के पड़ोसी देश चीन में भी शादी से जुड़ी एक अजीबों-गरबी परंपरा है. इसमें एक लक्जरी कार को दर्जनों पैडलॉक का इस्तेमाल करके बंद कर दिया जाता है, जिसके बाद सिगरेट के पैकेट के बदले कार को अनलॉक करना पड़ता है, तभी दूल्हा दुल्हन को ले जा सकता है.चीन के पूर्वी जियांग्सू प्रांत के नानटोंग में सिगरेट वाली परंपरा काफी प्रचलित है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फूलों से सजी एक काली पोर्श और उसके टायरों पर 40 पैडलॉक दिखाई दे रहे थे. ताले को शादी-शुदा जोड़े के दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा लगाए गए थे, जिन्होंने मांग की कि दो तालों को खोलने के लिए एक कार्टन सिगरेट देनी पड़ेगी.
चीन में दूल्हे के लिए दुल्हन को पाना एक चुनौती मानी जाती है. दूल्हे को ऐसा करने के लिए कई तरह के खेल और अनुष्ठानों में भाग लेना होता है, जो प्रतीकात्मक रूप से उसकी दुल्हन के प्रति उसके समर्पण को प्रदर्शित करता है. दूल्हे को अपनी खुशी जाहिर करने के लिए और मेहमानों को खुश करने के लिए नकदी पैसे, मिठाईयां और सिगरेट देना आम बात है. हालांकि, सिगरेट वाले परंपरा के बारे में कई लोगों को कहना है कि ये प्रथा लंबे समय से चली आ रही स्थानीय परंपरा का हिस्सा है.चीन में कार को लॉक करने के अलावा कार को रोकना भी एक प्रथा है. इसमें शादी के बाद मेहमान लोग कार को रोकते हैं और पैसे की डिमांड करते हैं. इसी साल सितंबर में उत्तरी चीन के हार्बिन में एक व्यक्ति ने एक होटल के एंट्री गेट पर एक शादी की कार रोकी. उस व्यक्ति ने कार के सामने घुटने टेक दिए और पैसे की डिमांड करने लगा, जिसके बाद दूल्हे को 2500 रुपये देने पड़े.