अलीगढ़

डीएम ने जिले को मिली नई 102 सेवा की एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिले में 15 ऑफ द रोड एम्बुलेंस का स्थान लेंगी नई एम्बुलेंस ,गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को मिलेगा लाभ

अलीगढ़  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलक्ट्रेट परिसर से जनपद को प्राप्त 102 सेवा की नवीन 06 एम्बुलंेस को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि यह सभी एम्बुलेंस पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर संचालित की जायंेगीजिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें पहुॅचाने के लिये संकल्पित है। इन एम्बुलेसों की सहायता से लोगों को बेहतर सेवायें मिल सकेंगी। इन सभी एम्बुलेंसों में सभी जीवन रक्षक दवायें एवं आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहती है। इसलिये मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिये एम्बुलेंस का प्रयोग करना चाहियेजिससें रास्ते मे कोई समस्या होने पर मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय मदद मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवायें निःशुल्क संचालित हैं। 102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं व 02 वर्ष तक के बच्चों के लिए जबकि 108 एम्बुलेंस सेवा एक इमरजेंसी सेवा है। किसी भी इमरजेंसी के समय 108 नम्बर डॉयल करके निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज ने बताया कि 102 सेवा की एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं और 02 वर्ष तक के बच्चों के लिये निःशुल्क उपलब्ध है। 24 घण्टें किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर 102 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है। जिले में 44 एम्बुलेंस संचालित थी जिनमें से 15 एम्बुलेंस खराब हो जाने से ऑफ द रोड करते हुए शासन से नवीन एम्बुलेंस की मांग की गयी थी। शासन द्वारा 15 एम्बुलेंस की मांग को स्वीकृति प्रदान की गयी है जिनमें से 06 एम्बुलेंस मंगलवार को जिले में आ गयी हैं और जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उन्हें गंतव्य तक रवाना किया गया है। 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!