नेशनल मिशन ऑन एडिविन ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत मण्डल स्तरीय प्रसार अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण
गत वर्षों की अपेक्षा मण्डल में तिलहनी फसलों का बढ़ा रकबा, किसानों को ज्यादा संख्या में दिये निःशुल्क मिनी किट
अलीगढ़ संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मण्डल राकेश बाबू की अध्यक्षता में नेशनल मिशन ऑन एडिविन ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत मण्डल स्तरीय प्रसार अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण मंगलवार को क्वार्सी कृषि फार्म स्थित बहुउद्ेश्यीय बीज भण्डार सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्ेश्य मण्डल के चारों जिलों के कर्मचारियों और अधिकारियों को तिलहनी फसलों के उत्पादन में दक्षता बढ़ाना एवं अभिनव तकनीकी की जानकारी देना है। संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि तिलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए गत वर्षों की अपेक्षा इस बार किसानों को ज्यादा संख्या में निःशुल्क मिनी किट उपलब्ध करायी गई हैं। इससे मण्डल में तिलहनी फसलों का रकबा बढ़ा है। नए उपयोगी कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से तिलहन में उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषकों में तकनीकी का प्रचार-प्रसार किया जाना है। राकेश बाबू ने कहा कि तिलहनी फसलों में सल्फर एवं सिंगल सुपर फास्फेट का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए, जिससे कि तिलहनी फसलों की अच्छी गुणवत्ता प्राप्त हो सके।
प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र, छेरत के कृषि वैज्ञानिक डा0 केडी दीक्षित, डा0 अरविंद कुमार सिंह एवं डा0 सुधीर सारस्वत ने वैज्ञानिक तौर-तरीकों से खेती करने पर बल दिया। इस दौरान कृषि रक्षा अधिकारी हाथरस राजेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ दिव्या मौर्या, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी मनोज प्रभाकर मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रागिब अली ने किया।