क्राइम

कुशीनगर में मुठभेड़, पुलिस पर हमले की थी कोशिश

दो आरोपी गिरफ्तार, एक को लगी गोली

कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक चोर को गोली लगी है जबकि दो अन्य चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है, इसकी जानकारी एसपी ने दी है.कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अपराधियो के ऊपर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, चाहे वो अपराधी कोई भी हो पिछले कुछ दिन पहले हुई पिकअप की चोरी को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस और चोर में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं

जबकि एक को गोली लगी है. ये मुठभेड़ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जंगल घोरठ गांव के पास हुई है. मुठभेड़ में बिहारा निवासी आरोपी को गोली लगी है. कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोर में जंगल घोरठ गांव के पास पुलिस और चोरों में मुठभेड़ हो गई. बिहार निवासी एक चोर को गोली लगी. उसके साथ में मौजूद दो अन्य चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो सेवरही थाना क्षेत्र के निवासी हैं. ये जनपद में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे. पुलिस इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को भोर में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पकड़ी गोसाई गांव के मंदिर के पास से चोरी गए, पिकअप से अवैध शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने की फिराक में हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!