मृतु महिला के परिजन से बंधक बनाकर लिया लाखो रु
डीएम,एसपी,सीएमओ को पत्र देकर परिजन ने लगाया न्याय की गुहार
परिजन पहले सनराइज हॉस्पिटल में चम्पा देवी को इलाज कराने पहुचे हॉस्पिटल डॉक्टर के बताने पर वाराणसी ले जाया गया जिसमें महिला की मौत हो गयी। प्रार्थना पत्र राजनरायन पुत्र माधो व शिवकुमार पुत्र माधो तथा राजकुमार पुत्र माधो समस्त निवासी ग्राम गिधिया टोला अजनिया थाना-कोन जिला सोनभद्र का रहने वाला हु। प्रार्थीगण की माता चम्पा देवी को गैस व वी.पी. से समस्या थी जिसके इलाज के लिए मणि हॉस्पिटल राबर्टसंगज में में भर्ती कराया ठीक न होने पर वाराणसी जाने को सलाह दिया फिर सनराइज हास्पिटल राबर्टसंगज के डाक्टर गोविन्द पाल ने बताया कि हमारा हास्पिटल वाराणसी के अवलेशपुर में सनराइज के नाम से है जहाँ आयुष्मान कार्ड के जरिये मुफ्त में इलाज किया जाता है
प्रार्थीगण अपनी माता चम्पा के इलाज के लिए सनराइज हास्पिटल वाराणसी में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने कहा कि कल से आयुष्मान कार्ड जारी होगा आज 10,000/-रू० (दस हजार रू०) जमा कर दिजिए प्रार्थीगण ने पैसा जमा कर दिया। परन्तु कल भी यही कहा गया की अगले दिन से आप का पैसा नही लगेगा आयुष्मान कार्ड चालू हो जायेगा परन्तु बार-बार प्रार्थीगण से अस्पताल ने दवा इलाज के नाम पर लगभग 1,50,000/-रू० (एक लाख पचास हजार रूपया) ले लिया है और अभी मी 1,25,000/-रू० (एक लाख पच्चीस हजार) की मांग की जा रही है। हास्पिटल ने आयुष्मान कार्ड के नाम पर प्रार्थीगण को एक लाख पच्चास हजार रूपये ठग लिया है प्रार्थीगण की माता को हास्पिटल से छोडा नही जा रहा है तथा हास्पिटल द्वारा और पैसा जमा न करने के बाद शव को छोड़े जाने की बात कहा जा रहा है।
वही इसकी जानकारी नोडल डॉ जीएस यादय को दिया गया हैं।