उत्तर प्रदेश रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप के लिए अलीगढ़ की टीम का ट्रायल 17 दिसंबर को ओजोन स्केटिंग रिंग में
बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 28 से 30 दिसंबर को आगरा में स्टेट चैंपियनशिप कराई जा रही है
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 28 से 30 दिसंबर को आगरा में स्टेट चैंपियनशिप कराई जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश से सिलेक्टेड रोल बॉल प्लेयर्स का सलेक्शन फेडरेशन नेशनल के लिए होगा और उसके बाद फेडरेशन नेशनल में सिलेक्टेड खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशनल वर्ल्ड कप के लिए होगा। अलीगढ़ जिले की टीम का सिलेक्शन सीनियर्स अंडर-17 और सब जूनियर अंडर-14 प्लेयर्स की बॉयज और गर्ल्स की 12-12 खिलाड़ियों की टीम का सिलेक्शन 17 दिसंबर को ओजोन स्केटिंग रिंग में दोपहर 3:00 बजे अलीगढ़ की मान्यता प्राप्त अलीगढ़ रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अलीगढ़ की जनरल सेक्रेटरी व कोच श्रेष्ठा गौड के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
सिलेक्टेड खिलाड़ियों को 18 दिसंबर से रोजाना 1 घंटे के लिए प्रशिक्षण भी ओजोन स्केटिंग रिंग में दिया जाएगा। एंट्री देने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। एंट्री देने हेतु अलीगढ़ रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी श्रेष्ठा गौड (मोबाइल नंबर 8810276348,7017763691) से संपर्क किया जा सकता है।
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने कहा कि अलीगढ़ के रोल बॉल खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जब एक मान्यता प्राप्त संस्था इस तरह का आयोजन कर रही है इसमें खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा उचित मंच पर दिखाने का मौका मिलेगा।
ओजोन सिटी के रिंग में होने वाले आयोजन को लेकर ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला ने बताया अलीगढ़ रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन एक मान्यता प्राप्त संस्था है। हमेशा अभिभावकों को देखना चाहिए कि जहां वह अपने बच्चों को भेज रहे हैं वह संगठन क्या है और वह किस से सम्बद्ध है क्या उसका कोई भविष्य है।