व्यापार

52 वीक हाई से 40% गिर चुका है Paytm का शेयर, क्या यही है खरीदने का सुनहरा मौका

ब्रोकरेज फर्म्स ने पेटीएम के लिए दिया 830 से 1120 रुपये तक का टार्गेट प्राइस

नई दिल्ली : वन97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को यह शेयर 2.44 फीसदी या 15.05 रुपये की गिरावट के साथ 601.45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सत्र में यह 6 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिसंबर महीना अभी आधा भी नहीं गुजरा है और यह शेयर इस दौरान 31 फीसदी गिर गया है। इस महीने में 9 सेशंस में से 8 सेशंस में पेटीएम ने निगेटिव रिटर्न दिया है। नवंबर में भी पेटीएम का शेयर 5 फीसदी गिरा था। इस तरह यह शेयर अपने 998.30 रुपये के 52 वीक हाई से करीब 40 फीसदी टूट चुका है। 20 अक्टूबर, 2023 को यह शेयर 52 वीक हाई पर गया था।

क्यों आई गिरावट?पेटीएम के छोटे लोन्स और बाय नाउ-पे लेटर बिजनस में बदलाव की घोषणा के बाद यह एक बड़ी गिरावट है। पेटीएम की बिजनस स्ट्रैटेजी में चल रही चुनौतियां और बदलाव इन्वेस्टर कांफिडेंस को प्रभावित कर रहे हैं। इसके चलते कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। अब सवाल यह है कि इस शेयर को क्या अब खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज फर्म्स की क्या राय है।

मौजूदा गिरावट के बावजूद एक साल में यह शेयर 17 फीसदी चढ़ा है और साल 2023 में अब तक इसमें 12 फीसदी का उछाल देखा जा सकता है। कई ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर के लिए 830 से 1120 रुपये तक का टार्गेट प्राइस दिया है।

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना पॉजिटिव व्यू बरकरार रखा है। लेकिन अपने टार्गेट प्राइस को गिराकर 1025 कर दिया है। इस अनुसार इस शेयर में 71 फीसदी का बड़ा पॉजिटिव अपसाइड है।

जेएम फाइनेंशियल

जेएम फाइनेंशियल का पेटीएम के शेयर पर बुलिश व्यू है। इस ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम के शेयर के लिए 1120 रुपये का सबसे अधिक टार्गेट प्राइस दिया है। इस तरह इस शेयर में 86 फीसदी का मजबूत अपसाइड पोटेंशियल है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने पेटीएम के शेयर को डाउनग्रेड करके ‘होल्ड’ कर दिया है। साथ ही टार्गेट प्राइस को 941 कर दिया है। इस तरह शेयर में 57 फीसदी का अपसाइड पोटेंशियल है।

इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली ने 830 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। जेपी मॉर्गन ने 900 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। गोल्डमैन सैश ने 840 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है। जेफरीज ने 1050 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!