दादा दादी नाना नानी दिवस ग्रैंड पैरेंट डे का आयोजन संपन्न
अलीगढ केंद्रीय विद्यालय अलीगढ़ में विद्यार्थियों में अपने दादा-दादी व नाना नानी तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आदर-सम्मान व करुणा की भावना का विकास करने, उन्हें देश का संस्कारित व जागरूक नागरिक बनाने हेतु, दादा दादी/नाना नानी दिवस का आयोजन ग्रैंड पेरेंट्स डे के रूप में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर तथा ग्रीटिंग कार्ड देकर उपस्थित दादा-दादी एवं नाना नानी जी का स्वागत किया और उनके चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अलका सिंह जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री खुशीराम जी प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्रीमती जावित्री देवी जी, श्री शर्मा जी तथा कुमारी ऊर्जा राजपूत जी एवं श्री गिरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा, मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के सम्मान में अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे- स्वागत गान, समूह गान, समूह नृत्य, लघु नाटिका इत्यादि। सभी कार्यक्रम उत्कृष्ट श्रेणी के रहे और दर्शकों द्वारा उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सभी ग्रैंड पेरेंट्स को चिंता और तनाव से मुक्त करने के लिए उनको विभिन्न प्रकार के रोचक खेलों में प्रतिभाग कराया गया, जिसमें उन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया उनके खेलते समय ऐसा लग रहा था मानो सभी का बचपन वापस आ गया हो। खेल के विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रधानाध्यापक श्री जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हिमांशु आर्य, श्रीमती माधुरी वर्मा, श्री रामवीर सिंह, श्री सचिन कुमार चौहान, श्री प्रदीप चौहान, श्री नरेंद्र सिंह,श्री सुनील कुमार सिंह, श्रीमती जाह्नवी जैन, कुमारी रेशू शर्मा, श्रीमती ट्विंकल राजपूत आदि का योगदान सराहनीय रहा।