फुटबॉल मैच में बीच मैदान पर गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत
बिजली के कारण एक 21 वर्षीय फुटबॉलर की मौत भी हो गई
ब्राजील के एक शहर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के ‘सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना’ शहर में एक फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिर गई. बीच मैदान में गिरी इस बिजली के कारण एक 21 वर्षीय फुटबॉलर की मौत भी हो गई. 6 अन्य खिलाड़ी भी इस कुदरती कहर की चपेट में आए. इन 6 खिलाड़ियों का इलाज जारी है.घटना तीन दिन पुरानी है. 10 दिसंबर को जोस एल्यूटेरियो डा सिल्वा स्टेडियम में यूनिआओ जेरेन्स और यूनिडोस फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. ‘अमेच्योर कप’ के तहत यह मुकाबला चल रहा था.
मैच के दौरान अचानक बादल गरजे और तेज बारिश होने लगी. इसके बाद बिजली का प्रकोप फुटबॉल मैदान पर ही गिर पड़ा. यहां खिलाड़ी मैदान के बाहर लौटने की ही तैयारी में ही थे कि बिजली की चपेट में आ गए. कई खिलाड़ी मैदान में ही गिर पड़े. ‘यूनिआओ जेरेन्स फुटबॉल क्लब’ के खिलाड़ी कायो हेनिरक डि लीमा गोंकालवेस की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य खिलाड़ी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. यह खिलाड़ी शहर से बाहर एक रीजनल हॉस्पिटल में एडमिट है. चार अन्य खिलाड़ी अभी शहर के ही लोकल हॉस्पिटल की देखरेख में है.सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना सिटी हॉल ने गोंकालवेस की मौत पर शोक जताया है और कहा है कि जो भी इस हादसे की चपेट में आए हैं, उनकी हर संभावित देखरेख की जाएगी.