प्रयागराजः सीएवी में प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान
सीएवी इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न उच्च पाठ्यक्रमों (नीट, आईआईटी, निफ्ट एवं आईआईएम) विद्यालय के छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह
प्रयागराज। सीएवी इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न उच्च पाठ्यक्रमों (नीट, आईआईटी, निफ्ट एवं आईआईएम) विद्यालय के छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को कॉलेज के सभागार में किया गया। जिसमें उन्हें उत्साहवर्धन हेतु लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट एवं नगद धनराशि प्रदान की गई।समारोह के मुख्य अतिथि पुरातन छात्र अवकाश प्राप्त आईआरएस करण सिंह थे, समारोह की अध्यक्षता पुरातन छात्र शलभ कुमार ने की। जबकिविशिष्ट अतिथि के रूप में पुरातन छात्र एस के अग्रवाल एवं धीरेंद्र शंकर मिश्र, इम्तियाज मोहम्मद, डॉक्टर मदन गोपाल मिश्र, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य राजीव मंगर, वीके सिंह, अतुल राय, अरुण कुमार राय, भारत नायक, किरण राधा, नंदिता राय, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह रहे।समारोह में कृष्ण वीरेंद्र ट्रस्ट नोएडा एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायमूर्ति यतींद्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी प्रो. नीता सिंह ने आईआईटी में चयनित प्रतीक सिंह यादव को स्वर्गीय रमाशंकर श्रीवास्तव अवार्ड के रूप में लैपटॉप दिया। आदित्य सिंह व उदित सिंह को नीट में चयनित होने पर आईपैड एवं मोबाइल फोन, जेएन राय मेमोरियल अवार्ड के रूप में विद्यालय के हाईस्कूल वर्ग में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अंजुमा प्रजापति एवं अनिरुद्ध गुप्ता को पांच-पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।
सांवल दास खन्ना अवार्ड के रूप में इंटरमीडिएट के वाणिज्य वर्ग में कृष्णा पांडेय दो हजार नगद प्रदान किया गया। बलराम उपाध्याय अवार्ड मानविकी वर्ग में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अनूप त्रिपाठी को दो हजार रुपये नगद प्रदान किया गया। ज्ञानचंद मेमोरियल अवार्ड में विज्ञान वर्ग में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अंश मिश्र को तीन हजार रुपये नगद प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. त्रिभुवन प्रसाद पाठक ने सांस्कृतिक अवार्ड करण कुशवाहा को दो हजार रुपये नगद प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक हनुमान प्रसाद उपाध्याय ने कला प्रतियोगिता में वर्ष भर अपना टैलेंट दिखाने के लिए रिया सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा एवं उज्ज्वल मिश्र को क्रमशरू 2500-2500 रुपए नगद प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपने अनुभव को बताते हुए युवाओं को शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही यह भी बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल भी उतना आवश्यक है जितना कि शिक्षा। उन्होंने 1966 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में जनपद स्तर पर 82.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा उत्तर प्रदेश में आठवें स्थान पर रहे।
इस अवसर पर श्याम कृष्ण अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में छात्राओं की बहुमुखी विकास पर बोल दिया और हमेशा निर्धन छात्रों की सहायता करने का वचन दिया। सम्मान समारोह का आगाज विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगमंच सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. त्रिभुवन प्रसाद पाठक ने किया। संजय कुमार पांडेय व संजय सिंह प्रतियोगिता की रिपोर्ट पढ़ी। प्रबंधक हनुमान प्रसाद उपाध्याय एवं डॉ. त्रिभुवन प्रसाद पाठक ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विद्यालय की कला अध्यापिका अनामिका मिश्रा ने छात्रों द्वारा बनाई गई तैल्य चित्र भेंट किया। समारोह का संचालन रविशंकर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन केके प्रसाद ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष चंद्र त्रिपाठी, अबू बकर खान, दिनेश कुमार, शरद राय, रविंद्र प्रताप सिंह, तेज प्रताप, जेएस सचान, रति पाल, अजीत श्रीवास्तव, अमित सिंह, अमर सिंह, देवराज, सुनील कुमार गोस्वामी, अतिन मोदी, पंकज सिंह, अजीत पांडेय, अर्जुन यादव, डॉ. विष्णु देव, डीपी सिंह, पंकज सिंह, रामराज, बृजेंद्र नाथ राय आदि शिक्षक गण व कर्मचारी उपस्थित रहे।