स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले सर्किल बेस्ड ऑफिसर यानी सीबीओ पद पर भर्ती निकाली थी
लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है. पहले अंतिम तारीख 12 दिसंबर थी जिसे 17 दिसंबर किया गया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले सर्किल बेस्ड ऑफिसर यानी सीबीओ पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन पिछले काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, तो अब कर दें. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं और नीचे आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है.
बढ़ चुकी है लास्ट डेट
ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है. पहले अंतिम तारीख 12 दिसंबर थी जिसे 17 दिसंबर किया गया था. इसी के तहत फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है. तुरंत अप्लाई कर दें, मुश्किल है कि फिर से ऐसा मौका दिया जाए. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए sbi.co.in पर जाएं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियर, डॉक्टर, सीए वगैरह भी पात्र माने जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए एज लिमिट 21 से 30 साल के बीच तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
चयन कैसे होगा
इन नौकरियों के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा की तारीख के बारे में अभी बैंक ने कोई जानकारी नहीं दी है. संभवत: एग्जाम जनवरी 2024 के महीने में आयोजित किया जाए. लेटेस्ट अपडेट और परीक्षा तारीख आदि के विषय में जानने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.