पांच साल बाद 52 घरों में लगे बिजली मीटर
बीहट बीरम गांव में कई लोग बिना मीटर के ही बिजली का उपभोग कर रहे थे
सीतापुर। मछरेहटा के बीहट बीरम गांव में करीब पांच साल बाद 52 घरों में बिजली के मीटर लगाए गए। गांव में मीटर लगाने के लिए कई बार प्रयास हुए, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं लग पा रहे थे।सीतापुर। मछरेहटा के बीहट बीरम गांव में करीब पांच साल बाद 52 घरों में बिजली के मीटर लगाए गए।
गांव में मीटर लगाने के लिए कई बार प्रयास हुए, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं लग पा रहे थे।बीहट बीरम गांव में कई लोग बिना मीटर के ही बिजली का उपभोग कर रहे थे। इस वजह से सही तरीके से गांव में बिजली की खपत की जानकारी नहीं हो पा रही थी। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था। कई बार बिजली विभाग ने मीटर लगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध जताया। इससे पूरा मामला ठप हो गया था। शनिवार को अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर 52 घरों में मीटर लगवाया। उन्होंने बताया कि गांव के सभी घरों में बिजली का मीटर लगाया जाएगा।