मदरसा संचालकों ने यू- डायस पर नहीं दी सूचना,
शिक्षक विवरण में 25.71 प्रतिशत व विद्यार्थियों के विवरण में 0.78 प्रतिशत कार्य किया गया
एटा। शिक्षा विभाग ने यू-डायस पर माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग सहित मदरसा संचालकों से विद्यार्थियों का विवरण सहित शिक्षकों की संख्या आदि की जानकारी मांगी थी। मान्यता प्राप्त एक भी मदसरा संचालक ने यू-डायस पोर्टल पर विवरण नहीं दिया। इसको लेकर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने संचालकों को नोटिस जारी किया है।यू-डायस पर शैक्षिक वर्ष 2023-24 पर फीडिंग का कार्य चल रहा है। जिले में चल रहे मान्यता प्राप्त 35 मदरसों से भी विवरण मांगा गया था। मदरसा संचालकों द्वारा स्कूल विवरण में 28.57 प्रतिशत, शिक्षक विवरण में 25.71 प्रतिशत व विद्यार्थियों के विवरण में 0.78 प्रतिशत कार्य किया गया। इसी को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने मदरसा संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में एमआईएस जिला समन्वयक अविनाश शुक्ला ने बताया कि स्कूल और टीचर प्रोफाइल को पूर्ण करने का समय 15 दिसंबर निर्धारित किया गया था। यह बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं मदरसा विद्यालयों का कार्य अपूर्ण है। जिसके लिए नोडल अधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मदरसा विद्यालयों के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कार्य पूर्ण कराने के लिए पत्र जारी किया जा चुका है।
दो बार पूर्व में दिया गया नोटिस
यू- डायस पोर्टल विवरण न देने पर मदरसा संचालकों को पूर्व में भी दो नोटिस दिए गए, लेकिन इसके बाद भी संचालकों ने विवरण भरने में रुचि नहीं दिखाई।जिन विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 का स्कूल, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का विवरण समय के अंतर्गत पूर्ण नहीं किया जाएगा। उनके यू-डायस कोड पोर्टल से भारत सरकार द्वारा विद्यालयों को बंद मानते हुए समाप्त कर दिए जाएंगे। जिसके लिए विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे। मदरसे भी इसी दायरे में आते हैं।