कलक्ट्रेट में पेंशन दिवस का हुआ आयोजन
अपर जिलाधिकारी नबाब अली ने पेंशनरों की पेंशन में प्रत्येक 5 वर्ष बाद 5 प्रतिशत की वृद्धि की माँग
अलीगढ पेंशनर दिवस-2023 का भव्य आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें अधिकांश विभागों के कार्यालायध्यक्ष, प्रतिनिधि उपस्थित हुये। पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयराज सिंह व महामंत्री रामबाबू शर्मा ने विभागों द्वारा पेंशनरों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान ससमय पर न होने के सम्बन्ध में अप्रसन्नता व्यक्त की। श्री शर्मा ने साथ ही अलीगढ मण्डल मुख्यालय पर अपर निदेशक एवं कोषागार कार्यालय स्थापित करने की माँग की, व अन्य माँगों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन प्रस्तुत किया। सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी नबाब अली ने पेंशनरों की पेंशन में प्रत्येक 5 वर्ष बाद 5 प्रतिशत की वृद्धि की माँग की वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोषागार अलीगढ़ में पेंशनर अपनी पेंशन व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए कार्यालय में किसी भी समय मिल सकते हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा एवं प्रिया सिंह कोषाधिकारी ने अपने सम्बोधन में पेंशनरों से सदा खुश रहने एवं हँसते रहने की अपील की।इस अवसर पर कोषागार परिवार के लेखाकार सुशील चन्द्र गुप्ता, सुवेन्द्र पाल राघव, लाखन सिंह, गिर्राज किशोर, अशोक कुमार, नितिन टंडन, सुधीर शर्मा. अनूप गुप्ता, राजकुमार, नीरज कुमार, ललिता, मुकर्रम, पंकज कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मी मौ० सगीर, मुकेश कुमार, राजीव कुमार का योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर्स भी उपस्थित रहे।