रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार 21 दिसम्बर को अलीगढ़ में
आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी की रघुनंदन इंटर कॉलेज, छर्रा में करेंगे बैठक
अलीगढ़ – रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार गौमती मनोचा 21 दिसम्बर को अलीगढ़ पधार रही हैं। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत वह जिले के आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी के रघुनन्दन इंटर कॉलेज छर्रा में बच्चों की समस्याओं यथा- शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू श्रम, स्वास्थ्य सम्बन्धित, आधार कार्ड, बैंक खाता, शारीरिक शोषण, परित्याग, पुलिस द्वारा प्रताड़ित, विद्यालयों से सम्बन्धित समस्याएं, दिव्यांगता, बाल श्रम, अवैध गोद लेना, बच्चांे की बिक्री, भिक्षावृत्ति एवं बच्चों से सम्बन्धित अन्य विभागों में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की शिकायतों का अनुश्रवण करेंगी।
नोडल अधिकारी एडीएम वित्त मीनू राणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि भारत सरकार द्वारा आ रहे प्रतिनिधि मण्डल में सुशील कुमार एवं सपना यादव भी उपस्थित रहेंगीं। उन्होंने जनसामान्य से आव्हान किया है कि वह बच्चों के अधिकार व समस्याओं से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव 21 दिसमबर को आहुत बैठक में समिति को उपलब्ध करा सकते हैं।