मनोरंजन

भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, हार्ट अटैक से निधन

उम्र 72 साल थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें डेंगू हुआ

भोजपुरी के बेहद फेमस एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है. दिग्गज एक्टर की मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही है. उनकी उम्र 72 साल थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें डेंगू हुआ था और मेरठ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी हालत थोड़ी बिगड़ी और हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हो गया.ब्रिजेश त्रिपाठी के निधन की खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है अभिनेता के निधन पर रवि किशन सहित कईं सेलेब्स और फैंस ने शोक जाहिर किया है. उन्हें भोजपुरी का भीष्म पीतामह कहा जाता था.ब्रिजेश त्रिपाठी 46 सालों से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय थे. उन्होंने इंडस्ट्री के कईं बड़े सितारों जैसे पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और अन्य के साथ काम किया था. उन्हें मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने के लिए जाना जाता था.रवि किशन ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- भोजपुरी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता श्री बृजेश त्रिपाठी जी जिन्होंने ने अनगिनत किरदार निभाया. मेरी 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. आज सुबह उनका निधन हो गया. महादेव उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें, ये प्रार्थना हैं. ॐ शान्ति शान्ति

अरविंद अकेला ने उनके लिए बेहद भावुक करने वाला पोस्ट लिखा, उन्होंने लिखा, ‘अभी तक विश्वास नइखे होत कि रउआ हमनी के बीच ना रहनी. रउवा हमेशा आपन आशीर्वाद प्यार हमके और भोजपुरी के सब कलाकार के देले बानी. राउर डाट मे भी प्रेम रहे. बहुत कुछ सीखवले बानी चाहे एक्टिंग हो या पर्सनल जिंदगी .बहुत याद आइब आप.. शत शत नमनत्रिपाठी को फिल्म ‘ओम’ की रिलीज के बाद प्रसिद्धि मिली थी जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया. इस फिल्म का निर्देशन सुनील मांझी ने किया था.ओम’ में संयोगिता यादव, राधा सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू जैसे मुख्य कलाकार थे. ब्रिजेश त्रिपाठी इससे पहले ‘नो एंट्री’, ‘गुप्ता: द हिडन ट्रुथ’, ‘देवरा भइल दीवाना’ और ‘मोहरा’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं.ब्रिजेश त्रिपाठी ने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, रवि किशन, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना सहित अन्य लोगों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. उन्होंने बॉलीवुड में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं. वह अपने दोस्त की मदद से फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुए. उन्होंने अपना बेस मुंबई में शिफ्ट कर लिया था. उनके इस सफर में उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!