टेक्नोलॉजी

किआ की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी मचाएगी धमाल, 2024 में होगी भारत में लॉन्च

किआ भारत में अपनी पहली 3-Row इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी ने भारत के लिए अपनी नई Electric SUV को कन्फर्म कर दिया है। अगले साल इंडियन मार्केट में कंपनी के पहले 3-Row ईवी Kia EV9 की पेशकश होगी। वहीं वर्ष 2025 तक यह सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। बता दें कि एसयूवी की पेशकश काफी पहले ही ग्लोबल मार्केट में हो चुकी है। बता दें कि ईवी9 भारत में लॉन्च होने वाली किआ की दूसरी ईवी है, वर्तमान में EV6 मौजूद है।

वेरिएन्ट और संभावित कीमत

नई ईवी कई खास फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक देगी। इसके दो वेरिएन्ट उपलब्ध हो सकते हैं:- HT लाइन और GT लाइन। कार E-GMP प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है। इंडियन वेरिएन्ट के फीचर्स और पावरट्रेन ग्लोबल वेरिएन्ट जैसे ही हो सकते हैं। यह 7 सीटर या 6 सीटर वेरिएन्ट में आती है। भारत में इसकी बिक्री CBU रूट के जरिए होगी। इसकी संभावित कीमत 80 लाख रुपये है।

फीचर्स और पावरट्रेन

ईवी9 को 150kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है, जो 9.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। सिंगल चार्ज में एसयूवी 541km की रेंज देती है। कंपनी ने दावा किया है कि कार 15 मिनट में 239 किलोमीट की दूर तय करने में सक्षम है। इसका RWD वर्ज़न भी आ सकता है, जो 160kWh मोटर से लैस है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो कैमरे मिलते हैं, जो 360 डिग्री व्यू की सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें लेवल 3 ADAS समेत कई खास सेफ़्टी फीचर्स मिलते हैं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!