अलीगढ़
गोगाजी धाम का 8 वां स्थापना दिवस 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक
गोगा जी महाराज के दुग्धाभिषेक एवम स्नान दर्शन के पश्चात बाबा जी एवम काली माता को पोशाक चढ़ाई जाएगी । दोपहर 11 बजे सम्मान समारोह आयोजित
जाहरवीर बाबा गोगा जी महाराज मंदिर गोगा जी धाम , महेंद्र नगर , अलीगढ़ का आठवां स्थापना दिवस एवं मेला कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है ।गोगाजी धाम के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार गोगाजी धाम के आठवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार 20 दिसंबर 2023 को प्रातः 9 बजे गोगा जी महाराज के दुग्धाभिषेक एवम स्नान दर्शन के पश्चात बाबा जी एवम काली माता को पोशाक चढ़ाई जाएगी । दोपहर 11 बजे सम्मान समारोह आयोजित होगा । तदोपरांत हवन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे का रहेगा । दोपहर 2 बजे से मां काली एवम महाकाल की पालकी का
भ्रमण कार्यक्रम रहेगा ।
21 दिसंबर को प्रातः 9 बजे दंडौती एवम रात्रि 8 बजे बाबा की जोत , 22 दिसंबर को सांय 4 बजे श्री बांके बिहारी जी की होली एवम खाटूश्याम जी की भजन संध्या , 23 दिसंबर को सांय 4 बजे भजन संध्या , 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से भंडारा कार्यक्रम रहेगा ।
बाबा जाहरवीर की गद्दी के संचालक विकास माधव के अनुसार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कन्हैया लाल माहौर गुरुजी के सानिध्य में श्रीमती मनोरमा देवी , विजेता गुप्ता , विकास गुप्ता बालाजी , रवि गुप्ता विआ , अनुज वार्ष्णेय , शिवकुमार वार्ष्णेय मॉडर्न , डा विनोद भारद्वाज , ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय , अमित सहस्मानिया , सी ए संदीप गुप्ता , भुवनेश वार्ष्णेय , संजय वार्ष्णेय देहली , पार्षद अलका गुप्ता , डा के पी यादव , शशांक वार्ष्णेय , अमित प्रकाश गुप्ता , विवेक शंकर वार्ष्णेय , डा अनुज बंसल, विनय वार्ष्णेय , महेश चंद्र वार्ष्णेय , नवरतन , पुनीत मित्तल , अंकित बंसल , अंकित गर्ग , योगेंद्र सविता टेटे, राहुल अग्रवाल , घनेंद्र वार्ष्णेय , राजू यादव , राकेश कुमार , राजकिशोर , सुमित हाथरस ,रामसेवक , मनोज अग्रवाल दिल्ली , सी पी शर्मा , विनय चिनार , राजकुमार बिजली वाले , प्रवीण वार्ष्णेय , मनीष वार्ष्णेय भालू , अभिनव गुप्ता , विवेक शंकर वार्ष्णेय , राहुल अग्रवाल , अमित प्रकाश गुप्ता , विराट गुप्ता , विराज गुप्ता , ज्ञानप्रकाश वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , दिनेश चंद्र वार्ष्णेय , राजू यादव , राकेश कुमार , प्रवीण वार्ष्णेय, नकुल वार्ष्णेय , नवीन माहेश्वरी, हर्ष शर्मा , संजय किराना आदि को जिम्मेवारी सौंपी गई है ।