स्वीप अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अलीगढ़ स्वीप अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अहरौला समेत अन्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओं ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सहयोग देने की अपील की। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने एवं नाम संशोधित कराए जाने के बारे में भी जानकारी दी। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया साथ ही समझाने की कोशिश की कि ऐसे युवा जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह अपना नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से जुड़वा लें। छात्र-छात्रों ने मतदाताओं को अपने मतदान का सही प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चे एवं मजबूत भारत का निर्माण करने के लिए वोट डालना आवश्यक है यह भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार एवं कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग तभी कर सकता है जब नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होगा।