गौभागवत से पहले धूमधाम से निकली कलश यात्रा
अलीगढ । गौशाला में गौ भागवत कथा से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा गांधीवाडा महाकालेश्वर मंदिर से कनवरीगंज गुड़िया बाग दिल्ली गेट चौराहा होते हुए गौशाला में पहुंची कलश यात्रा का उद्घाटन डॉ राजीव कुमार अमृत नर्सिंग होम पत्नी डॉक्टर कल्पना एवं विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने किया सभी महिलाएं पीत वस्त्र में कलश लेकर चल रहे रही थी ऐसा लग रहा था
सारा गोकुल वृंदावन बरसाना धाम अपने हरिगढ़ में आकर थम गया है सभी भक्ति भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे इसके बाद भागवत का शुभारंभ हुआ परम पूज्य बाल व्यास साध्वी श्री जी शर्मा के मुखारविंद से भागवत का पूरा प्रकरण गौ माता की महिमा अपने मुखारविंद से भक्तों को रसपान कर रही थी उन्होंने कहा गौशाला में भागवत करना भागवत सुनना करोडो गुना फल मिलता है हर सनातनी को गौ माता की सेवा करनी चाहिए गोपालन करना चाहिए या गौशाला में एक गाय गोद लेकर उसकी सेवा करनी चाहिए आज के यजमान अतुल जी हार्डवेयर एवं उनकी पत्नी नीर जीने व्यास गद्दी की पूजा की और आरती उनके ही परिवार के द्वारा की गई कार्यक्रम में कृष्णा गुप्ता लक्ष्मी नारायण अविनाश कॉल राजेंद्र प्रसाद सुभाष महेश्वरी अनीता रामेश् चरी अरुण कुमार श्याम जी कपड़े वाले दीपक गुप्ता यतेंद्र डिब्बा उमेश ओम मावा सुमित पंडित गिरिराज किशोर शर्मा विजय सांवरिया उमेश ऑटोमोबाइल शकुंतला भारती सीमा इदू वाला ममता जितेंद्र कुमार एंव मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने भागवत का श्रवण किया।