अलीगढ़

जिला न्यायाधीश, डीएम-एसएसपी ने जेल का किया निरीक्षण

बंदियों का जाना हाल-चाल, व्यवस्थाओं को भी परखा

अलीगढ़  मा0 जिला न्यायाधीश संजीव कुमारडीएम आईवी सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। अपने त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा। बंदियांे से संवाद कर उनका हाल-चाल लेते हुए जेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मा0 जिला न्यायाधीश ने बंदियों कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की विधिक या कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए बिना किसी संकोच के बता सकते हैं। शासन द्वारा आपको निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मैसबैरकअस्पताल का भी निरीक्षण किया गया।जिला जेल का निरीक्षण करते हुए जिला न्यायाधीश ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु अंदर नहीं आनी चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यद्यपि जिला जेल में सदैव ही बेहतर साफ-सफाई रही है। निरीक्षण के दौरान किसी भी बैरक में आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। इस दौरान एडीजे एवं जिला विधिक प्राधिकरण सचिवपुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे। 

 

 

 

 

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!