प्रीति जिंटा से ऑक्शन में हुई महाभूल, गलत खिलाड़ी को खरीदा, आईपीएल नीलामी में भारी बवाल
आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई महिला ऑक्शनर नीलामी करवा रही
आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई महिला ऑक्शनर नीलामी करवा रही थी, इस दौरान मल्लिका सागर के सामने कई चैलेंज भी आए। उनमें से एक शशांक सिंह की बिडिंग रही। जहां उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए पंजाब किंग्स को शशांक सिंह को लेने के लिए मजबूर कर दिया। जो किस्मत में होगा वो खुद चलकर आएगा, जो नहीं होगा वो पास आकर भी खुद दूर चला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर शशांक सिंह के लिए ये बात इस वक्त बिलकुल फिट बैठती है। शशांक आईपीएल 2024 में उस टीम का हिस्सा होंगे, जो उन्हें ऑक्शन में खरीदना ही नहीं चाहती थी। दरअसल, दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से 32 वर्षीय ऑलराउंडर शशांक सिंह को खरीद लिया जबकि वह 19 साल के शशांक सिंह को खरीदना चाहते थे। ये कन्फ्यूजन इसलिए हुई क्योंकि दोनों का नाम और बेस प्राइस (20 लाख) भी एक ही था।पंजाब किंग्स के ऑक्शन टेबल पर उस वक्त मालकिन प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, कोच संजय बांगर और ट्रेवर बेलिस मौजूद थे। गलती का एहसास होते ही फ्रैंचाइजी ने पहली बार ऑक्शन करवा रहीं महिला नीलामीकर्ता मल्लिका सागर को इसकी जानकारी दी और प्लेयर्स को वापस लौटाने के साथ-साथ पर्स में पैसे वापस डालने की भी डिमांड की, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मल्लिका सागर का कहना था कि शशांक सिंह पर एकमात्र बोली आपकी ओर से ही आई थी और हैमर भी डाउन हो चुका है। नियमों के मुताबिक खिलाड़ी के बिक जाने के बाद उसे इस तरह छोड़ना संभव नहीं है। ये सारी बातचीत टीवी पर लाइव चल रही थी।SRH की ओर से खेल चुके हैं शशांक
नतीजतन, पंजाब किंग्स को अपनी टीम में गलत खिलाड़ी के साथ समझौता करना पड़ा जबकि इस डील से छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शशांक सिंह को फायदा भी हो गया। यह जानते हुए भी कि फ्रैंचाइजी उन्हें नहीं खरीदना चाहती थी, शशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब किग्स का हिस्सा होंगे। शशांक इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं। शशांक के नाम आईपीएल 2022 के 10 मैच में 69 रन दर्ज हैं। वह तेज गेंदबाजी भी करते हैं। उन्हें 15 प्रथम श्रेणी, 30 लिस्ट ए और 55 टी-20 मैच का अनुभव है, जिसमें तीन शतक भी लगा चुके हैं।
इसी नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने भी पंजाब किंग्स जैसी ही गलत कर दी थी, लेकिन उन्हें उतना नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, नीलामी के दौरान सुमीत वर्मा का नाम सामने आने पर दिल्ली ने बोली शुरू की, जबकि वास्तव में वे सुमीत कुमार के लिए बोली लगाना चाहते थे। फ्रैंचाइजी को तुरंत अपनी गलती का अंदाजा हो गया और उन्होने अपनी बोली रद्द करने के लिए कहा चूंकि हथौड़ा नीचे नहीं लाया गया था, और नीलामीकर्ता अभी भी जवाबी बोली की तलाश में थीं, डीसी की बोली उलट दी गई, जिससे खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया। जैसे-जैसे नीलामी आगे बढ़ी दिल्ली को अंततः अपना खिलाड़ी मिल गया और उन्होंने सुमीत कुमार को उनके बेस प्राइस पर खरीद लियामिनी ऑक्शन में खरीदे- हर्षल पटेल (11.75 करोड़), राइली रूसो (8 करोड़), क्रिस वोक्स (4.20 करोड़), तनय त्यागराजन (20 लाख), प्रिंस चौधरी (20 लाख), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख), शशांक सिंह (20 लाख), आशुतोष शर्मा (20 लाख)
बाकी प्लेयर: शिखर धवन, सैम कन, लियम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह, अथर्व ताइडे, विद्वत कवेरप्पा, शिवम सिंह, जितेश शर्मा