लाइफस्टाइल

बदन को लोहा बना देगा बाबा रामदेव का देसी नुस्खा

दूर हो जाएगी थकान-कमजोरी

योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव ने एक देसी नुस्खा बताया है जो शरीर को ताकतवर बनाने में मदद कर सकता है। इस नुस्खे में केला, खजूर, शतावर, अश्वगंधा, सफेद मुसली और कोच के बीज होते हैं। यह नुस्खा वजन बढ़ाने, खून की कमी दूर करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायता करता है। क्या आप आप थोड़ा सा काम करके थक जाते हैं, आपके शरीर में खून की कमी है, आपकी हड्डियों में दर्द रहता है, आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, आपकी मांसपेशियों में दर्द रहता है, आपको जल्दी चक्कर आ जाते हैं या आपको भूख नहीं लगती है? अगर हां, तो इसका मतलब है कि आप कमजोरी का शिकार हो चुके हैं। अगर आप उम्र से पहले कमजोरी महसूस कर रहे हैं, तो इससे आपको कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शरीर में ताकत भरना बहुत जरूरी है। ताकत से ही आपका इम्यून सिस्टम मजबूत बन सकता है और शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ सकती है। अगर आप बहुत पतले हैं या आपका वजन कम है और तमाम कोशिशों के बावजूद आपके शरीर मोटा और ताकतवर नहीं बन रहा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

ताकत बढ़ाने की दवा क्या है?  आपको शरीर में ताकत बढ़ाने का एक देसी नुस्खा बता रहे हैं। अगर आप थकान, कमजोरी, कम वजन या खून की कमी से जूझ रहे हैं, तो यह आपके काम आ सकता है। चलिए जानते हैं शरीर को ताकतवर बनाने का उपाय क्या है।
  • दूध
  • केला
  • खजूर
  • शतावर पाउडर
  • अश्वगंधा पाउडर
  • सफेद मुसली
  • कोच के बीज
  • ऐसे बनाएं ताकत वाली ड्रिंक

  • एक जार में दूध डालें ठंडा या गर्म दोनों चल जाएंगे
  • दूध में केला और खजूर डाल कर मिक्स कर लें
  • इसके बाद इमें थोड़ा शतावर, थोड़ा अश्वगंधा, थोड़ी सफेद मुसली और थोड़े कोच के बीज डालकर एक बार फिर मिक्स कर लें
  • बाबा रामदेव ने केला और खजूर को ताकत की सबसे बढ़िया दवा बताया है। इन दोनों चीजों को वजन बढ़ाने और खून की कमी दूर करने के लिए जाना जाता है। केले में जहां विटामिन, आयरन, कैल्शियम, मैगनिशयम, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, वहीं खजूर में कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक होते हैं।योग गुरु ने बताया कि यह देसी नुस्खा उन लोगों के लिए बढ़िया उपाय है जिनका वजन कम है। इसे रोजाना पीने से हेल्दी तरीके से वजन बढ़ता और सीना भी चौड़ा होता है।रामदेव ने बताया कि इस ड्रिंक को पीने से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है। अगर अप भी उन लोगों में से हैं, जो बार-बार बीमार हो जाते हैं, तो यह उपाय आजमाकर देखें।इस मिश्रण में शतावर पाउडर, अश्वगंधा पाउडर, सफेद मुसली और कोच के बीज जैसी चीजों को मिक्स किया जाता है। यह सभी चीजें शरीर में जान भरने का काम करती हैं। स्वामी रामदेव का मानना है कि इस मिश्रण को जिसने घोट के पी लिया उसमें में ताकत की कमी नहीं रहेगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!