व्यापार

राजस्थान में खाटू श्याम जी मंदिर के आसपास सरकार एक रिंग रोड बनाने वाली है

अश्वासन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है, दिल्ली-एनसीआर में 65 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है

उत्तर भारत में श्रद्धालुओं के बीच राजस्थान का खाटू श्याम जी मंदिर कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय है। वहां श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति रहती है। इससे निबटने के लिए सरकार वहां एक रिंग रोड बना सकती है। इस बात का आश्वासन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है।नई दिल्ली: दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे (Meerut Expressway) को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से देहरादून जाने वाले एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही खाटू श्याम जी मंदिर के पास एक रिंग रोड बनाने का भी प्रस्ताव है। यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही है।

दो घंटे में दिल्ली में देहरादून

गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी केंद्र सरकार कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इन सभी परियोजनाओं का मौद्रिक मूल्य जोड़ा जाए तो करीब 65,000 करोड़ रुपये बैठता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देहरादून से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार यह पूरा हो जाने पर, दिल्ली से देहरादून पहुंचने में केवल दो घंटे और हरिद्वार पहुंचने में डेढ़ घंटे लगेंगे।’’

65,000 करोड़ का काम

उन्होंने लोकसभा में बताया ‘‘दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 65,000 करोड़ रुपये की लागत से (सड़क निर्माण) काम चल रहे हैं। हमने पहले ही मेरठ तक एक एक्सप्रेसवे का निर्माण कर लिया है। मुजफ्फरनगर को जोड़ने के लिए भी काम चल रहा है।’’गडकरी ने बताया कि दिल्ली के चारों ओर एक पेरिफेरल मार्ग बनाने का काम भी चल रहा है।

खाटू श्याम जी मंदिर के पास भी रिंग रोड बनेगा

एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पुणे से औरंगाबाद ‘हरित मार्ग’ तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे बीओटी (बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो) के आधार पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान स्थित खाटू श्याम जी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर एक रिंग रोड बनाने का आश्वासन भी दिया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!