अलीगढ़

गौशाला में तीसरे दिन की भागवत में साध्वी श्रीजी शर्मा के मुखारविंद से ध्रुव भक्त प्रहलाद कथा का वर्णन किया

गौ माता के बारे में बताया गौ माता के रोम रोम में देवता बसे हुए हैं

गौशाला में तीसरे दिन की भागवत में साध्वी श्रीजी शर्मा के मुखारविंद से ध्रुव भक्त प्रहलाद कथा का वर्णन किया भक्त प्रहलाद हमेशा भक्ति में लीन रहता था नारायण नारायण जपता रहता उसके पिता हिरण कश्यप बुरा लगता था वह कहते थे मैं बड़ा हूं मुझसे बड़ा कोई नारायण नहीं है लेकिन वह भक्त था नारायण नारायण जपता रहता अपने उसको करने की बहुत प्रयास की है गरम तेल में डलवाया ऊपर से फेंकवाया बहन होलिका की गोद में बेठकर जलवाया लेकिन होली का जल गई रेल की जीत हुई भक्ति की हमेशा जीत होती है

गौ माता के बारे में बताया गौ माता के रोम रोम में देवता बसे हुए हैं वह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी उनका गोमूत्र गोबर बहुत ही प्रयोग में आने वाली है औषधि है गौ माता की पीठ पर हाथ फेरने से सारी बीमारियों का विनाश होता है विदेश में भी वैज्ञानिकों ने गौ माता के महत्व को समझा है हम सबको भी इसके महत्व को समझना चाहिए गौ माता को पॉलिथीन में खाना नहीं डालना चाहिए गांव की सेवा करनी चाहिए कार्यक्रम में मुख्य यजमान सुभाष महेश्वरी बबीता माहेश्वरी रहे भागवत में कृष्णा गुप्ता लक्ष्मी नारायण अविनाश कॉल दीपक गुप्ता मनोज चौधरी गोपाल जी राकेश स्क्रैप हृदेश पप्पू जी आर के जिंदल अरुण कुमार मुरारी लाल विशाल वार्ष्णेय फर्नीचर के के फुटवियर एंव मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त आदि सैकड़ो भक्ति रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!