अलीगढ़

स्वीप अभियान के तहत जिले भर के मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर, अलीगढ़ की छात्रा गरिमा डागुर ने वेट लिफ्टिंग में प्राप्त किया प्रथम स्थान

अलीगढ़ स्वीप अभियान के अंतर्गत वीरांगना अवंती बाई राजकीय महाविद्यालय अतरौली में एनएसएसएनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार वार्ष्णेय एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. भगवान सिंह के निर्देशन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन गया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया एवं छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटकरैली के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति महत्व को समझाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें। प्राचार्य प्रो संजीव कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि सशक्त भारत निर्माण में हम सभी को ईमानदार ,कर्मठ प्रतिनिधि को अपना वोट देकर सदन में पहुंचाना चाहिए। यह भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार एवं कर्तव्य है । स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. भगवान सिंह ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं से अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग तभी कर सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में होगा। इस अवसर पर डॉ. अनूप कुमारडॉ. आरके गोस्वामीडॉ. जुगल किशोरडॉ. हेमंत कुमारडॉ. केके वर्माओम प्रकाश और व्यास मुनि अजय उपस्थित रहे।स्वीप अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय टप्पल में मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन  स्वीप कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार के कुशल निर्देशन में  रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में पुलिस कर्मियों की सहायता के साथ छात्रों ने टप्पल क्षेत्र के लोगों को घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही नए मतदाताओं को जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उनको अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए भी प्रेरित किया। छात्रों ने ग्रामीण लोगों को मतदान की ताकत के प्रति जागरुक करते हुए शिक्षक भारत की निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक  अभय यादव सहित अन्य शिक्षकों ने   छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

तोछीगढ़ के विद्यार्थियों ने लोगों को समझाई मतदान की ताकत

 विजयगढ़ विद्यालय इंटर कॉलेज तोछीगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य के कुशल निर्देशन में जनसंपर्क किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के निकट वर्ती आवासीय क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क कर उनको जागरूक किया गया। लोगों को समझाया गया कि उनका मतदान कितना आवश्यक है।  मतदान का योगदान देश के निर्माण में देने के लिए आवाहन करते हुए जागरूक किया गया कि जो भी नए मतदाता हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर देश के विकास में भागीदार बने। हम अपने मतदान के माध्यम से देश की तकदीर बदल सकते हैं। हमें अपने देश की पहचान को विश्व पटल तक पहुंचना है ताकि हमारा देश विश्व में एक सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर सके। यह तभी संभव है जब हम स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।अलीगढ़  राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर अलीगढ़ की छात्रा गरिमा डागुर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। के ए कॉलेज कासगंज में हुई इस प्रतियोगिता में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। गरिमा डागुर ने 55 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गरिमा डागुर की उपलब्धि पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर अलीगढ़ के प्राचार्य प्रो. चंद्रवीर सिंह जी ने खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी शारीरिक शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर श्री धर्मेंद्र सिंह चाहर जी ने दी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!