अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी
जनपद कासगंज में गुमशुदा 26 मोबाइल किये बरामद एवं मोबाइल स्वामियों को किये गये वितरण ।
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व मे श्री प्रवेश राणा प्रभारी सर्विलांस एवं उनकी टीम द्वारा जनपद के लोगों से गुम हुए मो0 फोन 26 अदद को बरामद किया गया । तथा मोबाइल स्वामियों का पता लगाकर उन्हें आज वितरण किए गए । गुमशुदा मोबाइलों को पाकर सभी व्यक्ति काफी प्रसन्न हुए है ।
बरामद मो0 का विवरण –
1. विशाल चौहान निवासी- कमला मार्केट सहावर गेट कासगंज ।
2. जगदीश निवासी रफातपुर
3. तनिश निवासी मौ0 मोहन कस्बा व थाना कासगंज
4. जवाहरलाल निवासी ग्राम ताली, सहावर
5. राजेन्द्र निवासी ग्राम नगला पिलुआ सिकन्दरपुर वैश्य
6. कल्लू निवासी नगला बिहारी थाना सोरों ।
7. मुनेश कुमार निवासी ग्राम नगला बघेला पुख्ता थाना सोरों जनपद कासगंज
8. उपेन्द्र कुमार निवासी गुनार सहावर
9. सुधीर निवासी नगला पोपी थाना पटियाली
10. गुरफान निवासी सुजाबलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
11. दीपक सक्सेना निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना व जनपद कासगंज
12. नेम सिंह निवासी ग्राम गंगावास थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज
13. सुनील निवासी ग्राम होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज
14. भगवान सिंह निवासी बरसुआ
15. सरमन सिंह निवासी कमरऊआ थाना सोरों जनपद कासगंज
16. अर्चना निवासी ग्राम होड़लपुर थाना सोरों जनपद कासगंज
17. कमल सिंह निवासी नगला मुण्डा तिलसई कासगंज
18. मोतीलाल निवासी सहावर गेट थाना व कस्बा कासगंज
19. मौ0 अज्जम खान निवासी गंडुण्डवारा जनपद कासगंज
20. राजकुमार निवासी काँधा थाना अमाँपुर जनपद कासगंज
21. विजय निवासी बिलराम नगर जनपद कासगंज
22. पार्थ माहेश्वरी कासगंज
23. गिरिजा देवी कासगंज
24. देवेन्द्र मिर्जापुर सोरों
25. अजब सिंह खितौली सहावर
26. रमेश चन्द्र निवासी मुल्तान पुरी दिल्ली