उत्तरप्रदेश

अयोध्या राम मंदिर निर्माण, एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 24 दिसंबर को ठिकाना गंगा बाग में मीटिंग का होगा आयोजन

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(माचाड़ीअलवर):- राजगढ़ 22 दिसंबर 2023 देश के राम भक्तों की 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या मे राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी 2024 को आयोजित होगा । ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज व जयपुर संभाग प्रभारी भाजपा श्रद्धा एवं संत संपर्क अभियान ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष मे

 जयपुर संभाग एवं अलवर जिले के,सभी राम भक्त,माता-बहने भाई,लोकार्पण कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में धूमधाम से मनाने के लिए,राम भक्तों को अयोध्या पहुंचने के लिए पीले चावल बांटकर आमंत्रित करेंगे। गांव शहर कस्बे में प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी, उस दिन सत्संग,हर घर में दीपोत्सव मनाकर,मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना करके, सुंदरकांड पठन,मिठाई वितरण करके,प्रभु श्री राम के चरणों में आस्था व्यक्त करने के लिए जनजागृति बैठक/मीटिंग दिनांक 24 दिसंबर 2023 रविवार दोपहर 2:15 बजे ठिकाना गंगा बाग राजगढ़ में आयोजित की गई है, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक संस्थाओं गौशाला के गौ भक्तो एवं राम भक्तों को आमंत्रित किया गया,मीटिंग में विचार विमर्श कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को योजना के साथ धूमधाम से मना सके। मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी महंत प्रकाश दास महाराज द्वारा दी गई।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!