रामदुलार का उक्त सीट रिक्त हो गई है। दुद्धी पर उपचुनाव होगा।
25 जनवरी 2024 को बीजेपी विधायक रामदुलार गोड़ की क्रिमिनल अपील पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
दुद्धी विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी है।विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने सीट रिक्त होने संबंधी अधिसूचना जारी।चुनाव आयोग ने राम दुलार को 15 दिसंबर 2023 से उनको सदस्यता से अयोग्य माना है।कोर्ट ने नाबालिग से रेप केस में सोनभद्र जिले के दुद्धी सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया है।
कोर्ट ने विधायक को 25 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राम दुलार की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।वहीं विधायकी बचाने के लिए दोषी विधायक ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर सजा पर रोक लगाने और जमानत की मांग की है।इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड की अपील पर सुनवाई हुई है।हाई कोर्ट ने मामले में ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड को तलब किया है। साथ ही राज्य सरकार और विपक्षी को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।25 जनवरी 2024 को बीजेपी विधायक रामदुलार गोड़ की क्रिमिनल अपील पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी।