वर्ष खत्म होने के 3 महीने पहले ही जारी हो गए आईटीआर फॉर्म
सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी कर दिए हैं. रोचक बात यह है कि इस बार वित्त वर्ष खत्म होने से तीन महीने पहले ही ये आईटीआर फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. आईटीआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 होगी. इस तरह से अंतिम तिथि से सात महीने पहले ही यह फॉर्म जारी हो गए हैं
पिछली बार बजट पेश करने के बाद फरवरी में आए थे आईटीआर फॉर्म
सरकार ने यह नोटिफिकेशन 22 दिसंबर को ही जारी कर दिया था. पिछली बार सरकार ने बजट पेश करने के बाद फरवरी, 2023 में आईटीआर फॉर्म जारी किए थे. चालू वित्त वर्ष का अंत 31 मार्च 2023 को होगा. इसमें कहा गया है कि टैक्स देने वालों को अभी से अपनी आय की गणना करने में मुश्किल होगी. मगर, यह आईटीआर-1 उन लोगों के लिए है, जिनकी सभी स्त्रोतों से कुल आय 50 लाख से ज्यादा नहीं हो पाएगी.