अलीगढ़

डीएम-एसएसपी ने बन्नादेवी स्थित मेथोडिस्ट चर्च पहुॅचकर क्रिसमस की तैयारियों का लिया जायजा

डीएम-एसएसपी ने चर्च के पादरियों एवं अनुयायियांे को दी क्रिसमस की बधाई,क्रिसमस पर्व को हर्षोल्लास एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाए

अलीगढ़ 25 दिसम्बर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व पर ईसाई समुदाय द्वारा बड़े जोरों के साथ तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। क्रिसमस को मनाए जाने के लिए घरों में साफ-सफाई एवं सजाने-सवांरने का कार्य हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। घरों को रंगाई-पुताई के साथ ही बड़े ही आकर्षक ढ़ंग से विभिन्न प्रकार की लाइट्स से सजाया जा रहा है। गृहणियां मीठे एवं स्वादिष्ट पकवान एवं विविध प्रकार के केक बनाने में जुट गईं हैं।

 

 क्रिसमस से पूर्व जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बन्ना देवी स्थित मेथोडिस्ट चर्च पहुॅचकर कानून व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने चर्च के पादरियों एवं अनुयायियांे को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन सर्व-धर्म समभाव की भावना से कार्य कर रहा है। सभी धर्माें के त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने क्रिसमस पर्व को हर्षोल्लास एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप मनाये जाने के लिये भी जागरूक किया।फादर यूसुफ दास ने बताया कि ईसाई समुदाय को विश्वास है कि क्रिसमस प्रेम एवं कल्याण का पर्व है। उन्होंने बताया कि ईश्वर ही प्रेम है। मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशुु ने स्वर्ग छोड़कर धरती पर आए। क्रिसमस के दिन को बड़े दिन के भी रूप में भी जाना जाता हैक्योंकि प्रभु यीशु का जन्मदिन ही बड़ा दिन है। उन्होंने बताया क्रिसमस पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक चलते हैं। प्रभु यीशु के अनुयायी घरों एवं चर्चाें में बाइबिल का पाठ करते हैं और प्रभु यीशु के जीवन में घटित घटनाओं को एक-दूसरे से साझा कर उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हैं।इस अवसर पर फादर एसटी गिलजॉनी जॉनसनसंजीव जॉनसनअर्चना जॉर्जउर्मिला गिलअमृता दासकेशवविक्की एवं हनी दयाल उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!