देश सेवा एवं समाज सेवा के लिए भूतपूर्व सैनिक परिषद ने राजेश गौड़ को टोपी पहनाकर किया सम्मानित
सैनिक भाइयों के सम्मान व समाज सेवा के लिए अंतिम सांस तक कार्य करूंगा
अलीगढ अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद अलीगढ़ द्वारा मुख्यालय पर आकर समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि0) कार्य क्षेत्र- संपूर्ण भारत के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ को देश सेवा, सैनिक भाइयों के प्रति प्रेम एवं समाज सेवा के लिए परिषद के जिला अध्यक्ष सार्जेंट मदन सिंह के नेतृत्व में संगठन की टोपी, अंग वस्त्र, गोल्ड मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर हर्षाेल्लास के साथ स्वागत व सम्मान किया। इससे पूर्व समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय पर सैनिक भाइयों के आगमन पर अंग वस्त्र पहनाकर व सम्मान किया एवं उनके द्वारा ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को अंग वस्त्र पहनाकर भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सार्जेंट मदन सिंह एवं जिला महामंत्री प्रमोद चौहान द्वारा अपने संबोधन में कहा कि श्री राजेश गौड़ की देशभक्ति, सैनिकों के प्रति प्यार एवं समाज सेवा उच्च कोटि की रही है। उनके द्वारा परिषद का संरक्षक मनोनीत किया।समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा, सैनिक भाइयों के प्रति प्यार एवं गरीब, असहाय, निराश्रित महिलाएं एवं दिव्यांगों की सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा। सम्मान की बेला में सेवानिवृत्त सार्जेंट मदन सिंह, हवलदार प्रमोद चौहान, हवलदार रविंद्र कुमार शर्मा, हवलदार बृजपाल सिंह चौहान, हवलदार रमेश कुमार, दफेदार रामकुमार तिवारी एवं समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं विनायक गौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।