यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा में 09 ने बाजी मारी,सीएसएम साबित हो रहा है सुपर-30
सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए साबित हो रही वरदान
अलीगढ़ पटना में संचालित अनूठा संस्थान सुपर-30 की भाँति ही अलीगढ़ के मालवीय पुस्तकालय में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसा कोई साल नहीं जब यहां के छात्र अपनी सफलता का परचम ना लहरा रहे हों। वर्ष 2023 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित मुख्य परीक्षा में सीएसएम के 09 अभ्यर्थियों ने परीक्षा क्रैक कर साक्षात्कार में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
आपको बताते चलें कि तत्कालीन एसडीएम पंकज वर्मा ने 2016 में प्रशासनिक सेवाओं के लिए अपना कैरियर संवार रहे निर्धन छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देना आरंभ किया था। तब से लेकर अब तक 300 से अधिक युवा सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर विभिन्न पदों पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सीएसएम से मार्गदर्शन प्राप्त कर वह न सिर्फ अपना करियर संभाल रहे हैं बल्कि अपने मां-बाप, गांव-शहर व प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। सीएसएम के संस्थापक डॉ0 पंकज वर्मा जो कि वर्तमान में जिला महाराजगंज में एडीएम हैं, ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि वह सभी साक्षात्कार में सफल होकर अपने और अपने मां-बाप के सपनों को अवश्य ही साकार करेंगे। मालवीय पुस्तकालय के सचिव एचबी माथुर, सीएसएम संचालक राजवीर सिंह, मीडिया प्रभारी एस0के0 सिंह, ऑपरेटर एम0 शर्मा, रिंकू सिंह, रवि ने भी सफल हुए अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।